Business Idea: घर बैठे पैसे कैसे कमाये, शुरु करे ये आनलाइन काम ? | Online paise kaise kamaye Business Idea

पैसा कमाना जीवन के अनिवार्य शर्तो मे से एक है। आज के समय मे आनलाइन ऐसे कई माध्यम उपलब्ध है जिसकी सहायता से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। 

लेकिन ध्यान रहे घर बैठे पैसे कमाने का अर्थ ये नही की बिना काम किये ही आप पैसे कमा पायेंगे। बल्की आप घर बैठे काम करके ढेरो पैसे कमा सकते है। 



आज हम इस लेख मे कुछ ऐसे बिजनेस IDEA की बात करेंगे जिसकी सहायता से आप घर बैठे पैसे कमा सकेत है। 

घर बैठे पैसे कमाने के अनिवार्य शर्ते 

वैसे तो घर बैठे पैसे कमाने के लिये कोई मुख्य शर्ते नही परंतु नीचे दिये गये शर्तों को पूरा करके ही पैसे कमाये जा सकते है। जैसे की 
  • आप पढे-लिखे होने चाहिये, 
  • आपको कम्प्यूटर या मोबाईल का ज्ञान होना चाहिये।
  • आपके पास अच्छी इंटरनेट स्पीड होनी चाहिये।
  • आप को थोडी-बहुत अंग्रेजी आनी चाहिये।
  • आप को निरंतर कार्य करना होगा।
ऊपर बताये गये शर्तो के अनुसार ही हमने नीचे कई Business Idea  बताये है। जिनकी सहायता से आप आसानी से पैसे कमा पायेंगे। 

घर बैठे पैसे कमाने वाला आइडिया / बिजनेस

मार्केट मे ऐसी कई सारे एप्प व साइट उपलब्ध है। जिसकी सहायता से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। लेकिन जब तक आप स्वयंं का बिजनेस नही शुरु करेंगे तब तक यह पैसे मात्र अस्थायी ही रहेंगे। 

आइये हम आपको घर बैठे शुरु होने वाले बिजनेस आइडिया बताते है। जिसे आप लोंग टाईम के लिये पैसे बना सकते है।  
घर बैठे पैसे कमाने वाला बिजनेस
  1. यूट्यूब चैनल बनाकर
  2. ब्लोंगिग करके
  3. अफ्लियेट मार्केट के माध्यम से
  4. फ्री लांसर बनकर
  5. आर्टिकल लिखकर 
उपर बताये गये सभी बिजनेस आइडिया 100% काम करते है। बस इन्हे करने के लिये आपको मेहनत व लगन की आवश्यकता है। 
अगर आप इन फिल्डो मे एक बार पूरी मेहनत से काम कर देते है तो आप घर बैठे महीने के लाखो रुपय कमया सकते है। 

यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कैसे कमायें

मुझे पता है आप मे से कई लोगो को इस फिल्ड की जानकारी पहले से है। लेकिन किस प्रकार का विडीयो बनाये ये समझना मुश्किल हो गया है। 
हम आपको कुछ यूट्यूब चैनल बनाने की आइडिया दे रहे है। जो आपका पसंदीदा हो उसका चुनाव करले। 
यूट्यूब चैनल आइडिया
  1. बच्चो को आनलाईन पढाये
  2. प्रैंक चैनल बनाये
  3. महान लोगो का जीवन परिचय बताये
  4. खाना बनाना सीखाये
  5. आनलाइन सामानो का रीव्यू करके
  6. डांस सीखाये
  7. योगा सीखाये
  8. कला सीखाये
  9. मोटिवेशलन स्पीकर
  10. मेम्स बनाये


ब्लोगिंग करके 

आज के समय मे अधिकांस लोग ब्लोगिंग के माध्यम से  पैसे कमा रहे है। आपको बता दू यूट्यूब चैनल के जैसा ही एक ब्लोगिंग होता है। बस आपको यूट्यूब पर वीडियो बनाने होते है। और ब्लोगिंग पर लिखना होता है। 

ब्लोगिग को आसान भाषा मे समझे तो वेबसाइट कहा जाता है। इसके माध्यम से आप किसी एक या एक अधिक विषयो पर लेख लिखकर पैसे कमा सकते है। 
ब्लोगिंग चालू करने के कुछ IDEA
  • शिक्षा से जुडा ब्लोग बनाये
  • योग से जुडा ब्लोग बनाये
  • स्वास्थ्य से जुडा ब्लोग बनाये
  • फैसन से जुडा ब्लोग बनाये
  • शोपिंग से जुडा ब्लोग बनाये
  • आस्था से जुडा ब्लोग बनाये
  • ट्रैवल से जुडा ब्लोग बनाये
  • सुविचार से जुडा ब्लोग बनाये
  • शायरी से जुडा ब्लोग बनाये
  • कविता से जुडा ब्लोग बनाये
  • हिंदी से जुडा ब्लोग बनाये
  • व्याकरण से जुडा ब्लोग बनाये
  • जीवन परिचय से जुडा ब्लोग बनाये
  • निबंध से जुडा ब्लोग बनाये
  • इलेक्ट्रानिक्स से जुडा ब्लोग बनाये
  • फैक्ट से जुडा ब्लोग बनाये
  • मानचित्र से जुडा ब्लोग बनाये (आदि)


एफ्लियेट मार्केट से पैसे कैसे कमाये 

अफ्लियेट मार्केट का अर्थ सामान को बेचने है। मार्केट मे ऐसे कई एप्प व साइटे उपलब्ध है जिनके सामान को बेचकर आप पैसे कमा सकते है।  जैसे की एमाजोन एफ्लियेट

एमाजोन एफ्लियेट की सहायता से आप एमाजोन के किसी भी प्रोडक्ट को शेयर कर सकते है। जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किये गये लिंक से सामान खरीदेगा तो आपको कुछ प्रतिशत मिलेगा। इसी प्रक्रिया से आज भारत के साथ साथ अन्य देशो मे भी लोग लाखो रुपय कमा रहे है।

नीचे आपको उन एप्प या साइटो का नाम दिया गया है। जिनके आप एफ्लियेट प्रोग्राम से जुडकर पैसे कमा सकते है। जैसे की 
  1. Amazon
  2. Flipkart
  3. Meeshu
  4. etc
यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट मे हमे जरुर बताये हम जल्द ही आपके लिये ऐसे ही अन्य आर्टिकलो का संग्रह लाने वाले है। 

Post a Comment

0 Comments